दिलचस्प जीके तथ्य
कुछ भी निगलने के लिए मेंढक को अपनी आंखे बंद करनी पड़ती है
जीभ इंसान के शरीर का वो अंग है जो सबसे तेजी से ठीक होती है।
जिस दिन आपका जन्मदिन होता है | उस दिन लगभग 9 मिलियन ओर लोगों का भी जन्मदिन होता है
मिनिट तक किस (kiss) करने से आप 26 कलोरी बर्न करते है |
टीवी देखने की जगह आप सोते समय ज्यादा कलोरी बर्न करते है
मेंढ़क पानी नहीं पीते उन्हे उनकी स्किन के माध्यम से नमी मिल जाती है
मगरमच्छ अपनी जीब नहीं हिला सकते
आप अपनी पूरी जिंदगी के 25 साल सोते है
लाल रंग एक ऐसा रंग है जो गिलहरी नहीं देख सकती है
सन 1843 से रविवार की छुट्टी आरंभ हुई थी