हम अपने खाने से जितने भी पौषक तत्वों को शरीर में पहुंचाते हैं, असल में शरीर उनका 60% के आस पास ही इस्तेमाल कर पाता है, बाकी मल मूत्र के जरिये बाहर निकल जाते हैं. लेकिन L- Arginine पौषक तत्वों का पूरा इस्तेमाल करने की हमारे शरीर की काबिलियत को बढाता है, जिससे हमें बहुत फायदा पहुँचता है.