Liv 52 दवा इस्तेमाल करने का तरीका

बहुत सारे लोग Liv 52 की Dose जानना चाहते हैं यानी इस्तेमाल करने का तरीका जानना चाहते हैं. तो उनको बतादें की आम तौर पर इसकी 3 Tablets प्रतिदिन (सुबह, दोपहर और शाम) लेने की सलाह दी जाती है.

लेकिन अगर आप को किसी प्रकार की Lever की समस्या है या फिर आप शराब पीते हैं तो आप प्रतिदिन 6 Tablet भी इस्तेमाल कर सकते हैं (1 समय पर 2 Tablet एक साथ) यानी दिन में 3 बार.

आप इसे आराम से पानी के साथ ले सकते हैं. इसे हर बार खाना खाने के आधे घंटे बाद लेने की सलाह दी जाती है. कई बार कुछ बीमारयों में इसका इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाती है जैसे बुखार आदि में. तो एक बार इसका इस्तेमाल करने से पहले Doctor से परामर्श जरूर करें और पहले पूरी जानकारी हासिल कर लें.