Lycopodium दवा के उपयोग – Lycopodium Uses In Hindi

अगर आप Homeopathic दवाओं के बारे में थोडा Research करेंगे तो पाएंगे की इसमें 4-5 बहुत ही महवपूर्ण दवाएं हैं जिनका जिक्र अक्सर होता रहता है. उन्हीं दवाओं में से एक Lycopodium Clavatum भी है जो की एक साथ कई रोगों पर असर करने के लिए भी जानी जाती है.

ये एक ऐसी दवा है जो व्यक्ति को हर तरह से स्वस्थ बनाने का काम करती है. आप सब से सुना होगा की आदमी में ज्यादातर रोगों की जड़ होता है पेट का सही ना होना. अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार के पेट के विकार से जूझ रहा है तो उसे और कई अन्य बीमारियाँ भी जकड लेती हैं.

इस तरह से आप कह सकते हैं की Lycopodium दवा के फायदे पेट सम्बन्धी विकारों में बहुत ही अच्छे मिलते हैं. अगर आपको पेट से सम्बंधित समस्या है जैसे पाचन क्रिया सुस्त होना, गैस बनना, Acidity का होना, पेट में किसी प्रकार का दर्द होना तो आप Lycopodium दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से कर सकते हैं.

लेकिन Lycopodium के Benefits सिर्फ पेट तक ही सिमित नहीं हैं. यह और भी कई समस्याओं में बेहतरीन तरीके से काम करती है. आइये जानते हैं किन किन बिमारियों के Lycopodium Medicine का Use किया जाता है.

(1) पाचन क्रिया ठप पड़ जाना (2) यौन कमजोरी (3) यौन अंगों की दुर्बलता (4) कमर दर्द

(5) गुर्दे का संक्रमण (6) शारीरिक कमजोरी (7) मानसिक समस्याएँ (8) नपुंसकता

तो ऊपर हमने कुछ मुख्य बीमारियाँ बताई हैं. अगर आपने ऊपर बीमारियों को ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको आभास होगा की ज्यादातर समस्याएँ पुरुषों के गुप्त रोगों से सम्बंधित दवा है. जी हाँ इसी चीज़ पर यह सबसे बेहतर काम करती है और कुछ ही महीनों के सेवन में अपना असर दिखा देती है. चलिए अब इसके फायदे थोडा विस्तार से जानते हैं.