Lycopodium दवा के फायदे (Benefits) और Uses की जानकारी

Lycopodium Clavatum एक बेहतरीन होम्योपैथिक दवा है जिसका प्रयोग सैंकड़ों रोगों में किया जाता है. Lycopodium दवा के फायदे (Benefits) विभिन्न रोगों में लाजवाब बताये गए हैं. Lycopodium Uses In Hindi लेख में हम आपको बताएँगे की इसके क्या क्या Benefits हैं और इसे कब व् कैसे इस्तेमाल किया जाता है.

ज्यादातर लोगों को Homeopathic Medicines की कम ही जानकारी होती है क्योंकि उन्होंने इनका कम ही इस्तेमाल किया होता है. काफी सारे लोग तो ऐसे भी हैं जिनका मानना होता है की होम्योपैथिक दवाएं एक बकवास के अलावा कुछ भी नहीं हैं. ये बस मन का भ्रम है और इनका रोगों पर कोई असर नहीं होता.

अब ये कितना सच है या कितना झूठ है, हम इस पर बहस नहीं करेंगे. हम यहाँ आपको ऐसी ही एक Homeopathic Medicine Lycopodium Clavatum के Benefits और प्रयोग के बारे में बताएँगे. बहुत ही कम लोगों को जानकारी है की Lycopodium 30CH या 200CH का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है?

किन किन रोगों को पर इसका अच्छा असर दिखाई देता है और इसका Use कैसे किया जाता है. जो लोग Homeopathy में नए हैं उन्हें तो यही नहीं पता होता की ये 30CH, 200 CH या Mother Tincture का क्या मतलब है. तो चलिए यहाँ Lycopodium दवा के बारे में सब कुछ जानते हैं.