Lycopodium Benefits In Hindi – Lycopodium दवा के फायदे

जैसा की हमने आपको बताया की ये Homeopathic Medicine आपको एड़ी से छोटी तक हर बीमारी में आपको लाभ पहुंचाती है. खासकर ऐसी बीमारियाँ जो शरीर में धीरे धीरे पनपती हैं और बाद में बड़ा रूप ले लेती हैं.

लेकिन जितने भी लोग Lycopodium का Use करते हैं उनमें से ज्यादातर लोग यौन दुर्बलता को दूर करने के लिए इसका प्रयोग़ करते हैं. जी हाँ Lycopodium दवा का सबसे बड़ा फायदा हमें पौरुष गुप्त रोगों में देखने को मिलता है.

यह दवा रोग की जड़ पर काम करती है और धीरे धीरे उसे पूरी तरह से ठीक कर देती है. इस दवा का उपयोग स्तम्भन दोष (ED), यौन कमजोरी दूर करने और यौन अंगों के आकर की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है.

हालांकि यह कोई ऐसी दवा नहीं है जो लेते ही तुरंत आपको Action में नज़र आये. फर्क देखने के लिए आपको इसका इस्तेमाल  चिकित्सक की सलाह से थोड़े लम्बे समय तक करना होते है. इस दवा को लेने से व्यक्ति की यौन शक्ति पुनर्स्थापित होती है और यौन अंगों के आकार में बढ़ोतरी होती है.

लेकिन जिन लोगों के गुप्तांग का आकार सामान्य होता है और वो लोग अपने अंग के आकार को और बढाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें इसका ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा.

क्योंकि इस रोग में Lycopodium दवा के फायदे आपको तभी अच्छे मिलते हैं जब किसी यौन समस्या के कारण आपके अंग का आकार छोटा रह गया हो. हालांकि ये दवा यौन अंगों की तरफ खून के दौरे को सही करती है जिससे हल्का फुल्का फर्क जरूर पड़ता है. तो ये तो था इस दवा का सबसे बड़ा Benefit.

चलिए अब इस दवा के और भी ऐसे स्वास्थ्य लाभ जानते हैं जिससे आपको Clear हो जायेगा की Lycopodium दवा का उपयोग कब और किसलिए किया जाता है. चलिए शुरू करते हैं.

(1) पाचन क्रिया सुधारे – अगर आपका पेट खराब रहता है, आपको कभी दस्त रहते हैं या कभी कब्ज़ की समस्या लगातार होती रहती है तो आप इस Medicine के Use कर सकते हैं. आप यूँ समझ लें की पेट से सम्बंधित सभी समस्याओं को दूर करने में कारगर है ये दवा.

(2) मानसिक स्थिति को सुधारे – कई बार व्यक्ति किसी ऐसे दौर से गुजरता है जिसके बाद वह खुद को अकेला, उदासी और कमजोर महसूस करता है. यानी कहें की व्यक्ति हल्के Depression में चला जाता है और दिल की ख़ुशी को खो देता है.

(3) सिर दर्द से राहत – जिन लोगों को अक्सर Headache जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है उनके लिए भी Lycopodium दवा के फायदे काफी राहत भरे होते हैं. कई लोग ऐसी भी होते हैं जिन्हें सिर्फ गर्मी के मौसम में सिर दर्द की समस्या से दो चार होना पड़ता है.

(4) कान की समस्या को करे दूर – कई लोगों को कान के रोग बड़ा परेशान करते हैं. कान में दर्द होना, कम सुनाई देना और कान से बदबूदार पदार्थ का बहना इन सब रोगों में Lycopodium बहुत ही अच्छा काम करती है. धीरे धीरे ये आपके कान के रोग की जड़ पर काम करते हुए समस्या से छुटकारा दिला देती है.

(5) बुखार या निमोनिया में असरदार – ये दवा बुखार और निमोनिया में काफी अच्छा काम करती हुयी नज़र आती है. शरीर के Tempreture को Control करके यह बुखार को ख़त्म करने का काम करती है. इसके अलावा गले में कफ जमा हो गया हो या रात को नाक बंद हो जाती हो तो इस दवा को डॉक्टर के बताये अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं.

(6) महिला गुप्त रोगों में लाभदायक – अगर किसी महिला को अपने जननांग में बिलकुल सूखेपन की समस्या से गुजरना रहा हो तो किसी होम्योपैथिक चिकित्सक की सलाह से आप Lycopodium का Use कर सकते हैं. इसके अलावा जननांग में जलन, खुजली या हवा निकलने की बीमारी में भी ये कारगर है.

(7) शारीरिक रूप से मजबूत बनाये – अगर आप शरीर की कमजोरी जैसा कुछ महसूस करते हैं तो इसमें Lycopodium के काफी अच्छे Benefits मिलते हैं. यह दवा आपका Mood सही रखने के साथ साथ आपकी पाचन क्रिया को दुरुस्त करती है जिससे खाया पीया सही से शरीर को लगता है. ऐसे में शरीर में आई कमजोरी दूर हो जाती है.