(4) कान की समस्या को करे दूर – कई लोगों को कान के रोग बड़ा परेशान करते हैं. कान में दर्द होना, कम सुनाई देना और कान से बदबूदार पदार्थ का बहना इन सब रोगों में Lycopodium बहुत ही अच्छा काम करती है. धीरे धीरे ये आपके कान के रोग की जड़ पर काम करते हुए समस्या से छुटकारा दिला देती है.