(5) Finasteride – ये भी HairFall के लिए एक Best Medicine है जो बालों को झड़ने से रोकने के लिए और बालों को बढाने के लिए Use की जाती है. खासकर ऐसे पुरुष जिनके सिर के किसी हिस्से से बाल गायब हो गए हों, जो सोचते रहते हैं की बालों को झड़ने से कैसे रोकें? उनको इसका इस्तेमाल जरूर करके देखना चाहिए.