Medicines For Hair Fall In Hindi – बाल झड़ने से रोकने की दवा

जिन भी दवाओं या Products का जिक्र हम यहाँ करने वाले हैं उनमें से कुछ आयुर्वेदिक, कुछ Homeopathic और कुछ Allopathic हैं. जिन लोगों ने इनका Use किया है उनके Reviews के अनुसार उन्हें कुछ हद तक इन दवाओं के सहारे Hair Fall की समस्या से निजात मिली है.

(1) पतंजलि केश कान्ति – Patanjali के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा जो की बाबा रामदेव की ही कंपनी है. ये इनका ही Product है जो बालों को झड़ने से रोकता है और उन्हें घना भी बनाता है. हालांकि अच्छा परिणाम पाने के लिए आपको इसका लम्बे समय तक इस्तेमाल करना होता है.

ये तेल बालों की जड़ों तक पहुंचकर उन्हें पूरा पोषण प्रदान करता है जिससे बाल मजबूत बनते हैं और गिरना बंद हो जाते हैं. इसे 20 से ज्यादा हर्बल तत्वों से मिलाकर बनाया जाता है जो की मिलकर बालों की समस्याओं को दूर करते हैं. 3 महीने तक लगातार इसका प्रयोग करने से आपको काफी अच्छे परिणाम दिखने लगते हैं.

(2) Dr. Reckweg R89 Hair Care – ये एक बहुत ही शानदार बाल झड़ने की दवा है जो की Homeopathic Medicine है. इस दवा की ख़ास बात ये है की ये आपके बालों की जड़ों तक खून की Supply को बढ़ाती है और साथ ही बालों में Oxygen का पहुंचना भी बढ़ जाता है.

जिसके बाल पूरी तरह से लहलहा उठते हैं और मजबूत बनकर उभरते हैं. बाल जितने मजबूत होंगे Hair Fall की समस्या उतनी ही कम होगी. इसमें Fatty Acids होते हैं जो की बालों को घना बनाते हैं. इसे आप दिन में 3 बार खाना खाने के बाद 20-20 बूँद ले सकते हैं आधे कप पानी में मिलाकर ले सकते हैं.

(3) SBL Drops No. 1 (For Hair Care) – ये भी एक होम्योपैथिक दवा है जिसे Indian Company SBL तैयार करती है. Company के अनुसार ये Hairfall और Dadruff की समस्या में बहुत ही प्रभावी औषधि है जो बालों को जड़ से मजबूत बनाती है.

इसे 4 Homeopathic Medicines को मिलाकर तैयार किया जाता है. ये ना सिर्फ नए बालों को झड़ने से रोकती है बल्कि जो बाल Damaged हो चुके हैं उन्हें भी पूरा पोषण प्रदान करके जड़ों से मजबूत बनाती है. इस दवा की 10 से 15 बूँद दिन में 3 बार लेने पर इसके काफी अच्छे Results देखने को मिले हैं.

(4) Minoxidil – अगर आप Allopathy में बालों को झड़ने से (Hairfall) रोकने की दवा ढूंढ रहे हैं तो Minoxidil आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकती है. ये दवा आपकी खोपड़ी की रक्त वाहिकाओं में खून के बहाव को बढ़ाती है जिससे बालों की जड़ों तक पर्याप्त मात्रा में Oxigen और अन्य पौषक तत्व पहुँचते हैं.

ऐसा होने से आपके बालों को अच्छा पोषण मिलता है और वो मजबूत बनते हैं. ये आपको Foam के रूप में मिलती है जिसे आपको खोपड़ी के उस हिस्से पर लगाना होता है जहाँ से बाल झड रहे हैं या फिर झड चुके हैं. इस दवा का Use करने से पहले इसे इस्तेमाल करने का तरीका अच्छे से जान लें.

(5) Finasteride – ये भी HairFall के लिए एक Best Medicine है जो बालों को झड़ने से रोकने के लिए और बालों को बढाने के लिए Use की जाती है. खासकर ऐसे पुरुष जिनके सिर के किसी हिस्से से बाल गायब हो गए हों, जो सोचते रहते हैं की बालों को झड़ने से कैसे रोकें? उनको इसका इस्तेमाल जरूर करके देखना चाहिए.

ये आपको Tablets के रूप में मिल जाती है जो बालों के लिए वो सब कुछ करती है जो उन्हें बढ़ने के लिए चाहिए होता है. ये कमजोर और पतले बालों को मजबूत और घना बनाने का काम करती है जिससे बालों का झाड़ना स्वत: ही रुक जाता है. ये Tablets आपको खाना खाने के बाद ही लेनी होती है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से परामर्श करें.