Medicines For Muscle Gain In Hindi – Body Banane Ki Ayurvedic Dawa

(1) अश्वगंधा– अश्वगंधा आयुर्वेद की एक सर्वोत्तम औषधि है. Body बनाने में यह कई तरह से आपकी मदद करती है. हम सब को पता है की अच्छी और जल्दी Muscles बनाने के लिए Stress Free रहना कितना जरूरी है. जितना ज्यादा आप Tension से मुक्त रहेंगे, उतनी ही जल्दी आपकी Body बनेगी.

अश्वगंधा में ये एक ख़ास गुण पाया जाता है की ये हमारा तनाव कम करने में सक्षम है. दूसरी बात ये है की अश्वगंधा उन लोगों का Weight बढ़ाने में कारगर है जिनका वजन सिर्फ खाने पीने से नहीं बढ़ पाता है.

और हम ये तो जानते ही हैं अच्छी Muscles बनाने के लिए Height के हिसाब से अच्छा वजन होना भी जरूरी है. इसके अलावा अश्वगंधा कमजोर लोगों में ताकत बढ़ाने का काम बखूबी करता है जिससे आप अपनी Exercises पूरे दम खम के साथ कर पाते हैं.

(2) गोखरू– गोखरू एक बहुत ही शानदार Body Banane Ki Ayurvedic Dawa साबित हो सकती है. आज के समय में तो इसका इस्तेमाल Bodybuilders जमकर कर रहे हैं. अपने खुद से Experience से हम आपको बता रहे हैं इससे जानदार और इतनी सस्ती Medicine Body बनाने के लिए कोई और हो ही नहीं सकती.

इसे Tribulus Terrestris के नाम से जाना जाता है. गोखरू किस प्रकार Body बनाने में आपकी मदद करती है जान लीजिये. असल में गोखरू में Testosterone का स्तर बढ़ाने के गुण पाए जाते हैं. टेस्टोस्टेरोन Muscle Building के लिए सबसे जरूरी Harmone है.

अगर आपके शरीर में इसकी कमी है तो आप Body नहीं बना पाएंगे, इसलिए बहुत सारे Bodybuilders Testosterone Steroid का भी इस्तेमाल करते हैं जो की नुकसानदायक हैं. अगर आप Natural तरीके से Testosterone बढ़ाना चाहते हैं तो आप गोखरु का इस्तेमाल करें.

ये सिर्फ 10 दिन में आपके Testosterone का Level 41% तक बढ़ा देता है. आप खुद सोचिये क्या इससे बेहतर और प्राकृतिक Testosterone Booster आपको मिल सकता है. बहुत सारी कम्पनीयां इसको तैयार करती हैं लेकिन Himalaya Company का Gokshura के नाम से Product सबसे बढ़िया है.

(3) शतावरी– अश्वगंधा की तरह शतावरी भी Body बनाने में आपकी बहुत मदद कर सकता है. ये एक बहुत ही बढ़िया Medicine है जो की आपके शरीर को पूरा पोषण प्रदान करती है और शरीर बनने में आ रही किसी भी तरह की रुकावट पर जड़ से काम करती है.

ये दवा Energy में बढ़ावा करती है और आपको ताकतवर बनाती है. इसका इस्तेमाल आप किसी भी मौसम में कर सकते हैं. लेकिन इस्तेमाल से पहले किसी दवा के बारे में पूरी जानकारी लेना भी आवश्यक है.

(4) Liv 52– ये दवा भी Himalaya Company द्वारा तैयार की जाती है और ये भी Body बनाने में बहुत सहायक है. जैसा की इसके नाम से थोडा पता चल रहा है की ये Lever से सम्बन्धित है. इसका काम Lever को मजबूत बनाना है जो की ये बखूबी करती भी है.

ये आपकी पाचन क्रिया को पूरी तरह से दुरुस्त करती है, कहने का मतलब आपके पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है. ये उन लोगों के लिए सबसे Best Body Banane Ki Dawa है जिनको भूख कम लगती है.

ये दवा भूख बढ़ाने की सबसे कारगर दवा है जिससे आप जल्दी से जल्दी हष्ट पुष्ट हो जाते हैं और आपकी Muscles का Size बढ़ता है. Liv 52 के कोई Side Effects नहीं हैं ये पूरी तरह से Natural है. आप 1 दिन में इसकी 3 Tabltes Use करें, इससे आपको बहुत जल्दी और बहुत अच्छा Result देखने को मिलेगा.

(5) सफ़ेद मूसली– सफ़ेद मुस्ली भी आपके शरीर में Testosterone के स्तर को बढाती है, जिससे आपकी Muscles बनना शुरू हो जाती हैं. यह हमारे शरीर में HGH यानी Human Growth Harmone बढ़ाने का काम करती है.

इसके अलावा Muscle Damage को सही करने में भी बहुत ही कारगर औषधि है यह. आप कंपनी द्वारा बताये गए अनुसार इसका सेवन कर सकते हैं. इन दवाओं का सेवन करने के साथ साथ आपको Exercise जरूर करनी है. ऐसा करने से आपको बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे.

(6) Nutrela Weight Gain – ये पतंजलि का एक ऐसा Product है जिसे सिर्फ आयुर्वेदिक चीज़ों से बनाया गया है. जो लड़के लड़कियां काफी कमजोर हैं उन्हें शुरुआत में इसका उपयोग करने के बेहतरीन लाभ मिलेंगे. इससे उनका Muscle Mass बढेगा और शरीर हष्ट पुष्ट हो जायेगा.

ये Calorioes से भरपूर होता है और पूरी की पूरी Calories लगभग Healthy Calories होती हैं. ये बात तो आप जानते ही हैं की Muscles बनाने के लिए हमें अपना Weight थोडा बढ़ाना होता है.

ऐसे में पतंजलि का ये उत्पाद आपका वजन बढ़ाएगा. लेकिन इस बात का ध्यान रखें जिन लोगों का वजन अपनी Height के हिसाब से सही है वो इसका Use ना करें. ये Supplement सिर्फ पतले लोगों के लिए है.