जीवन के बारे में सबसे आश्चर्यजनक तथ्य हिंदी में

यह जानकार आपको हैरानी होगी की आम रूप से एक मानव जिंदगी के खुद 6 महीने Toilet में गुजार देता है ।

क्या तुम जानते है सपने में देखे गए सख्स को हमने खुद जिंदगी में कभी ना कभी पक्का देखा होता है ।

एक रिपोर्ट के मुताबिक संसार में हर साल करीब 10 लाख इंसानो की मृत्युं सही से हाथ ना धोने की वजह से हो जाती है ।

यह जानकर आपको आस्चर्य होगा की Right Handed जनता Left Handed इंसानो से औसतन अधिक जीते है ।

दुनिया में तक़रीबन 11% जनता ऐसे है जो Left hand से भोजन खाते है ।

आपको जानकार हैरानी होगी की एक व्यक्ति की लम्बाई रोज शाम के वक़्त 2 CM घट जाती है ।

अपनी पूरी Life में एक आम मानव का दिमाग 10 Lakh data storage करता है।

7 घंटे से कम नींद लेने वालो की औसतन आयु 6 वर्ष घट जाती है ।

एक शोध के मुताबिक 1 सिगरेट मानव की जीवन को 11-15 मिनट कम कर देता है ।

अमेरिका में रहने वाले औसतन व्यक्तिओं में 50% कैंसर होने की सम्भावना होती है ।

जो इंसान 65 साल की आयु तक जीवित रहा जाते है वह या भी कई ज्यादा सालो तक जीवित रहते है ।

यह तो आपको पता ही होगा की औरते पुरषों की तुलना में अधिक बातूनी होती है इस कारण से एक दिन में एक औरत 20000 शब्दों को या एक नर 7000 शब्दों को बोल देता है ।