Mouth Ulcer Tablet In Hindi – मुहं के छाले की दवा

(1) Orasore Gel – ये एक बहुत ही प्रसिद्द Gel Based Formula है जो आपको Tube के रूप में मिलता है. इसकी छोटी Tube लगभग 12 ग्राम की होती है जिसकी कीमत लगभग 50 रूपए के आस पास होती है. आपको ये Gel अपने छालों पर लगाना होता है.

(2) Himalaya Hiora SG Gel – मुहं के छालों को जल्दी दूर करने के लिए ये दवा भी काफी उपयोगी है. हालांकि ये कोई Special Mouth Ulcer Medicine नहीं है पर मुहं के लिए Anticeptic का काम करती है. ये मसूड़ों की सूजन और दर्द को ख़त्म करके Becterias से लडती है.

(3) Becosules Tablets – ये एक बहुत ही Popular मुहं के छाले की Tablet का नाम है जिसका उपयोग हर रोज हजारों लोग करते हैं. इनकी सहायता से आप Mouth Ulcer को जल्दी से जल्दी ठीक कर सकते हैं. असल में ये एक Multivitamin है जो Enzyme की तरह कार्य करता है.

(4) Zytee RB Gel – ये असल में एक दर्द को रोकने वाली मुहं के छाले की दवा है जो आपको Gel के रूप में मिलती है. इसका उपयोग भी आपको बाह्य रूप में करना होता है, मतलब इसको निगलना नहीं है. ये मुहं के छालों के कारण हो रहे दर्द और जलन को दूर करती है.

(5) Alsore Gel – अगर आप सोच रहे हैं की मुहं के छालों से छुटकारा कैसे पायें तो ये Medicine Use करें. माना जाता है की इसके Results बहुत ही Fast मिलते हैं और कुछ ही समय से ये आपको Mouth Ulcer के कारण हो रही पीड़ा से राहत दिला देती है.

(6) Nuerobion Forte – अगर आप किसी ऐसी मुहं के छाले की Tablet का Name तलाश रहे हैं जो आपके छाले जल्दी से जल्दी दूर कर दे तो ये दवा Best है. जैसा ही हम आपको बता चुके हैं की मुहं में छाले होने का सबसे बड़ा कारण पेट की गर्मी होता है.

(7) Smyle Mouth Ulcer Gel – Mouth Ulcer के लिए ये भी एक बेहतरीन दवा है जो की पूरी तरह से आयुर्वेदिक है. इसके किसी तरह के कोई Side Effects नहीं होते और इसे भी अन्य Mouth Ulcer Gels की तरह से Use करना होता है. ये आपको मुहं के छालों से तुरंत राहत देती है.

(8) Borax 30 CH – ये असल में एक Homeopathic Medicine है जो आपके पाचन तंत्र पर काम करती है. ये मुहं के छालों में इसलिए फायदेमंद साबित होती है क्योंकि ये आपकी कब्ज़ वगैरह को दूर करके पाचन क्रिया को सही कर देती है. जिससे छाले 1-2 दिन में अपने आप ठीक होने लगते हैं.

(9) पतंजलि खादिरादी वटी – दिव्य खादिरादी वटी मुहं के छालों में बहुत ही अच्छा काम करती है. अगर आप Mouth Ulcer Tablet की तलाश कर रहे हैं तो यहाँ आपकी तलाश ख़त्म होती है. क्योंकि ये एक बेहतरीन दवा है जो की आयुर्वेदिक भी है जिसके कोई नुकसान नहीं हैं.

(10) Bestozyme Capsules – जैसा की आप इसके नाम से समझ पा रहे हैं की ये एक Enzyme की तरह काम करती है पेट सम्बन्धी परेशानियों के लिए है. ये अपच और पेट को साफ़ करके आपको जल्दी से जल्दी मुहं के छालों से छुटकारा दिलाने का काम करती है.