Paracetamol दवा के नुकसानों से बचने के लिए सावधानियां

क्या आपको पता है की हर तरह की दवा को उपयोग में लाने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानना बहुत जरूरी है. अन्यथा उसके Side Effects आपको बुरी तरह से प्रभावित करते हैं. कुछ ऐसा ही Paracetamol के साथ है, इसका इस्तेमाल  करने से पहले आपको इससे जुडी सावधानियों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए.

– कभी खाली पेट Paracetamol Tablet का Use ना करें.

– एक दिन में 3 ग्राम से ज्यादा Paracetamol आपको कभी नहीं लेनी चाहिए.

– एक बार में 500 mg से बड़ी Dose ना लें, या लेने से पहले Doctor की सलाह जरूर लें.

– अगर आप Pregnant महिला हैं तो Paracetamol के Side Effects से बचने के लिए पहले Doctor से परामर्श लें.

– अगर आपने शराब वगैरह पी रखी है तो Paracetamol  दवा लेने से पहले चिकित्सक से बात करें.

– आपको शायद पता नहीं होगा की Paracetamol की Dose किसी भी व्यक्ति को उसके वजन के हिसाब से दी जाती है. इसलिए बच्चों को ये दवा देने से पहले Doctor से पूछें.

ये थी कुछ सावधानियां Paracetamol Medicine के Harmful Effects से  बचने के लिए ताकि आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. ये ख़ास कर उन लोगों के लिए हैं जो बिना सोचे समझे अपनी दिक्कत को समझे बिना इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.

और ऐसा बार बार करते हैं, रोज करते हैं तो संभल जाइए. आपको ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि Paracetamol Tablets का एक हद से ज्यादा इस्तेमाल करना आपको Long Term Side Effects दे सकता है. Paracetamol Tablet का Use  बार बार करने से, दिन में कई बार करने से और लगातार कई दिनों तक करने से ये हमारे शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाती है.

और ऐसा बार बार करते हैं, रोज करते हैं तो संभल जाइए. आपको ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि Paracetamol Tablets का एक हद से ज्यादा इस्तेमाल करना आपको Long Term Side Effects दे सकता है. Paracetamol Tablet का Use  बार बार करने से, दिन में कई बार करने से और लगातार कई दिनों तक करने से ये हमारे शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाती है.