(1) Tavera M Tablet – ये एक संयोजक दवा है और पेट दर्द के लिए बेहतरीन दवा मानी जाती है. इसे Drotaverin और Mefenamic जैसे रसायनों को मिलाकर तैयार किया जाता है.यह Medicine ख़ास तौर से Abdominal Pain के लिए Use की जाती है.
(2) Ranitidine – ये भी एक बहुत ही अच्छी Pet Dard Ki Medicine है जिसे उन विकारों में भी Use किया जाता है जो पेट दर्द के लिए जिम्मेदार होते हैं. जैसे पेट में अम्लता बढ़ना, गैस बढ़ जाना, पेट में अल्सर होना या फिर Acidity का रहना.
(3) Simethicone – ये Stomach Ache की दवा उस तरह के पेट दर्द में बहुत ही ज्यादा लाभकारी है जो पेट में बहुत ज्यादा और लगातार Gas बनने से हो रहा हो. यह पेट में बनने वाले बड़े बड़े Gas के बुलबुलों को तोडती है और उन्हें बाहर निकालती है.
(4) Meftal Spas Tablet – वैसे तो ये दवा के तरह के दर्दों (Pains) में Use की जाती है लेकिन फिर भी इसे ज्यादातर Pet Dard Ki Tablet के रूप में जाना जाता है. क्योंकि ये पेट में सूजन वगैरह को कम करके पेट की मांसपेशियों को पूरी तरह से Relax कर देती है.
(5) Antacid – जैसा की इस पेट दर्द की इस Medicine Name से ही पता चल रहा है की ये Anti Acid है. यानी ये हमारे शरीर में बनने वाले अत्यधिक Acid को रोकने का काम करती है. इतना तो आप जानते ही होंगे की जब हमारे पेट में Acid ज्यादा बनने लगता है तो पेट दर्द होने लगता है.
(6) Clomin – पेट का दर्द दूर करने की दवा में Clomin का नाम भी सबसे ऊपर आता है. यह Tablet आपको 200 और 500 MG की Dose में मिलती है. ये एक बहुत ही असरदार Medicine है और इसे लेते ही पेट दर्द में तुरंत आराम मिल जाता है.
(7) Loperamide – ये एक ऐसी Pet Dard Ki Medicine है जो पाचन क्रिया के बिलकुल बिगड़ने के कारण होने वाले पेट दर्द को दूर करने में सहायक है. इसका उपयोग खासकर ऐसी स्थिति में किया जाता है जब किसी व्यक्ति को दस्त लग जाएँ और पेट में मरोड़े उठने के कारण दर्द होना शुरू हो जाए.
(8) Tramadol – ये एक बिलकुल अलग तरह की दवा है जिसे आप सिर्फ पेट दर्द की दवा बिलकुल नहीं कह सकते. क्योंकि ये एक Pain Killer है जो हर तरह के दर्द में Use की जाती है. चाहे फिर वो दर्द शरीर के किसी भी हिस्से में हो रहा हो.
(9) Clidinium – ये Pet Dard Ki Tablet खासकर ऐसी स्थिति में Use की जाती है जब पेट में Acid की मात्रा काफी ज्यादा बढ़ जाती है. बहुत ज्यादा Acid बनने के कारण अक्सर पेट में दर्द की समस्या हो सकती है. इसके अलावा इसे अल्सर में भी इस्तेमाल किया जाता है.
(10) Diclofenac – ये भी एक दर्द रोधी दवा है जो शरीर के किसी भी हिस्से में हो रहे दर्द को कम करने या ख़त्म करने का काम करती है. ये एक Non Steroidal Medicine है जिसकी किसी प्रकार की कोई लत नहीं लगती.