Piles Treatment At Home In Hindi – बवासीर का घरेलू इलाज

(1) ईसबगोल का प्रयोग – Doctors इस बात का दावा करते हैं की Hemorrhoids होने का सबसे बड़ा कारण Constipation होता है. जब किसी व्यक्ति को कब्ज़ लम्बे समय तक बनी रहती है तो मल बहुत ही ज्यादा कठोर हो जाता है. जिसके कारण मल द्वार पर बहुत ही ज्यादा दबाव बढ़ जाता है.

(2) Apple Cyder Vinegar + Aloevera – बवासीर का घरेलू इलाज करना चाहते हैं तो एप्पल साइडर विनेगर और एलोवेरा से उत्तम कोई चीज़ नहीं. Apple Cyder Vinegar में कुछ ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं तो की गुदा द्वार में होने वाली जलन और दर्द को रोकते हैं.

(3) हुक्के के पानी का इस्तेमाल – गाँवों में जिन लोगों को पता है की बवासीर क्या है उनसे अगर आप इसका इलाज पूछेंगे तो वो आपको हुक्के के पानी का महत्व समझा देंगे. हालांकि सभी Doctors इस बात से सहमत नहीं हैं की हुक्के के पानी से बवासीर को ठीक किया का सकता है.

(4) गाय के घी का इस्तेमाल – गाय का घी Piles में काफी अच्छा काम करता है. लेकिन जरा रुकिए, आपको Piles दूर करने के लिए गाय का घी खाना नहीं है. इसका इस्तेमाल भी आपको अलग तरीके से करना होता है. सबसे पहले आपको गाय का घी एक कटोरी में लेकर उसे जमा लेना है.

(5) हल्दी और नीम का तेल – Piles का Treatment करने का सबसे आसान तरीका है हल्दी और नीम का तेल का Paste. हल्दी यानी Turmeric के गुणों से तो आप सब वाकिफ ही होंगे, इसमें लगभग सभी तरह के गुण पाए जाते हैं और ये दर्द निवारक भी है.

(6) बर्फ दिलाएं राहत – बवासीर के इलाज में बर्फ का भी इस्तेमाल किया जाता रहा है. हालांकि इससे Piles पूरी तरह से ठीक होने का दावा तो हम नहीं कर सकते लेकिन Hemorrhoids में आराम जरूर मिलता है. इसके लिए आपको बर्फ के छोटे छोटे टुकड़े एक कपडे में डालकर गुदा के आस पास के क्षेत्र की सिकाई करनी है.

(7) छाछ और काला नमक – अगर किसी को बवासीर है तो उसे अपने खाने पीने पर भी ध्यान देना होता है. कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं जो पाचन क्रिया को ठीक करने में सहायक होती हैं जिसका सीधा असर बवासीर पर पड़ता है. बवासीर का दर्द आपको उस दिन ज्यादा परेशान करता है जब आपको कब्ज़ हो.

(8) मूली का सेवन – बवासीर के कई नाम होने कारण लोग Confuse हो जाते हैं की उन्हें कौनसा रोग है. आपको अच्छे से समझ लेना चाहिए की बवासीर क्या है और इसे अन्य किन नामों से जाना जाता है. जैसे की बवासीर को अर्श भी कहा जाता है और अर्श ठीक करने के लिए मूली का रस पीने की सलाह दी जाती है.

(9) किशमिश का सेवन – किशमिश का सेवन भी बवासीर ठीक करने का अच्छा घरेलू उपाय है. लेकिन आपको ऐसे ही किशमिश नहीं खानी हैं, बल्कि एक ख़ास तरीके से इनका सेवन करना होता है. तब जाकर ये आपको Piles में आराम पहुंचाने का काम करती हैं.

(10) सादा खाना – अगर बवासीर हो ही गया है तो उसे ठीक करने के लिए आपको कुछ दिन के लिए स्वाद को छोड़ना होगा. आपको ऐसी चीज़ें खाना छोडनी होंगी हो कब्ज़ या बवासीर को बढ़ावा देने का काम करती हैं. या फिर ऐसी चीज़े जो आपके शरीर में गर्मी को एक दम से बढ़ा देती हैं.

(10) सादा खाना – अगर बवासीर हो ही गया है तो उसे ठीक करने के लिए आपको कुछ दिन के लिए स्वाद को छोड़ना होगा. आपको ऐसी चीज़ें खाना छोडनी होंगी हो कब्ज़ या बवासीर को बढ़ावा देने का काम करती हैं. या फिर ऐसी चीज़े जो आपके शरीर में गर्मी को एक दम से बढ़ा देती हैं.