आप यहाँ इतना समझ लीजिये की Protein ही हमारे शरीर को बनाता है. बहुत सारे Harmones और Engymes का निर्माण करता है, जो की हमारे लिए बहुत ही अहम् होते हैं. इसकी कमी के कारण शरीर कमजोर हो जाता है साथ में कई तरह की और समस्याएं भी हो जाती हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के प्रोटीन के लाभ जान लेते हैं.