Protinex क्या है और इसे कैसे और किसलिए इस्तेमाल (Use) किया जाता है

देखिये जैसा की आपको इसके नाम से पता चल रहा है, ये मुख्य रूप से एक Protein Supplement है, इसमें प्रोटीन ही सबसे ज्यादा पाया जाता है. चलिए आपको 100 ग्राम Protinex का उदाहरण देकर समझाते है की 100 ग्राम प्रोटिनेक्स Powder में कौन कौन से मुख्य पौषक तत्व पाए जाते हैं.

Protein –                 32 ग्राम Carbohydrates –    50 ग्राम Sugar –                    21 ग्राम Fat –                        0.5 ग्राम

इसके अलावा इसमें काफी अच्छे Vitamins और Minerals भी पाए जाते हैं. जैसे विटामिन A, B2, B6, C, E, K, Iron, Calcium और Phosphorus. तो आपको इतना तो पता चल ही गया होगा की ये काफी Effective Supplement  है, जिसमें शरीर के पोषण के लिए लगभग हर चीज़ पायी जाती है.

चाहे कोई साधारण व्यक्ति हो या फिर कोई Gym करता हो, ये सबके लिए बढ़िया है, क्योंकि हमारे खाने से हमें जो पौषक तत्व नहीं पाते, ये उनकी पूर्ती कर देता है. Exercise करने वाले लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है और इसे इस्तेमाल करना भी बिलकुल आसान है.

बस नाश्ते के आधे घंटे बाद आप 25 से 30 ग्राम पाउडर दूध में मिलाकर ले सकते हैं और पा सकते हैं जबरदस्त Protinex Health Benefits. अगर आप Gym में या फिर अपने घर पर ही Workout करते हैं तो इसे दिन में 2 बार लेना लाभदायक रहता है.

एक बार सुबह नाश्ते के बाद, और एक बार Workout यानी Exercise के 40 मिनट बाद. इस प्रकार इस्तेमाल करने से ये आपको बहुत ही जल्दी अच्छे Results देता है. अगर कोई दूध का इस्तेमाल नहीं करना चाहता है तो इसे पानी के साथ भी ले सकता है. जैसा की हमने आपको बताया Protinex Powder के लाभ और Results बहुत ही अच्छे हैं.

अगर कोई भी व्यक्ति अपने आप को कमजोर महसूस करता है, या फिर Muscles बनाना चाहता है तो Protinex का Use कर सकता है. यह कई Flavours में आता है, आपको जो पसंद हो आप खरीद सकते हैं. चलिए अब देर ना करते हुए जानते हैं Protinex Powder लेने से हमें कौन कौन से फायदे मिलते हैं.