कुछ सपने हमें लकवाग्रस्त भी बना सकते है, ऐसे सपनों को (स्लीप पैरेलाइज) Sleep Paralyse कहा जाता है। इस अवस्था के दौरान हम जागृत अवस्था में सपने देख रहे होते है, हमें अपने आसपास की सभी चीजे दिखाई देती है पर हम हिल-डुल नहीं पाते है। ऐसा लगता है की हमें किसी बुरी आत्मा ने पकड़ लिया हो। इस समय हमारा दिमाग काफी सक्रीय अवस्था में हो जाता है। हम चाहकर भी उठ नहीं पाते है जिससे ज्यादातर लोग डर जाते है। यह अवस्था 5 मिनिट तक रहती है जब तक हमारे दिमाग के वो हिस्से सक्रीय न हो जाए जो शरीर के हलन-चलन के लिए जिम्मेदार है. स्लीप पैरेलाइज ज्यादातर सुबह ही होता है