अध्ययन के बारे में मनोविज्ञान तथ्य

बीस मिनट से ज्यादा कोई इंसान नहीं पढ़ सकता बीस मिनट के बाद एक छोटा सा ब्रेक आपके दिमाग को फ्रेश कर देता है

हमारा दिमाग अक्षरों की तुलना मे तस्वीर देखकर जल्दी और आसान तरीके से किसी भी चीज को समज सकता है

एक ही जगह पर बैठ के पढ़ने से अच्छा जगह बदल बदल कर पढ़ना ज्यादा बेहतर रहता है

पढ़ाई के समय चॉकलेट खाने से नए सब्जेक्ट जल्दी याद हो जाते है

आप जब भी कुछ पढे तो ऐसा पढे की किसी को समजा रहे है | ऐसा करने से हमारा दिमाग उसे जल्दी सीखता है

किसी भी विषय को पढ़ना या याद करना हो तो उसे छोटे – छोटे भागों मे बात कर पढ़ने से दिमाग उस जानकारी को आसानी से याद रख लेता है

ज्यादा किताबे पढ़ने वाले लोगों अक्सर दयालु बनते है

दिखावे के लिए पुस्तक खोल के कभी न बैठे जब पढ़ने का मन हो तभी पढे