प्यार के बारे में मनोविज्ञान तथ्य
66% औरतों ही सबसे पहले ई लव यू कहती है
लड़किया उस व्यक्ति से कभी आंखे नहीं मिल पाती जिससे वो प्यार करती है
लगभग दुनिया के 30 लाख लोगों को हर दिन अपना पहला प्यार होता है
यदि आप एक अच्छे और हेल्थी रीलैशन्शिप मे है | तो उससे आपकी पर्सनैलिटी भी डिवेलप होती है
अगर कोई आपको इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहा है | तो इसका मतलब है की वो आपसे पहले ही इम्प्रेस हो चुका है
यदि आप किसी अनजान व्यक्ति से लगातार आई कान्टैक्ट करते है | तो आप उसके भी प्यार मे पड़ सकते है
एक अध्ययन के मुताबिक आप प्यार मे पड़ने से ज्यादा क्रिएटिव बन जाते है
आप यदि किसी इंसान को हमेशा खुश देखना चाहते है | तो इसका मतलब है | की आप उससे प्यार करते है
जो कपल्स दिन मे लगभग 10 मिनट तक हसी मजाक करते है | उनका रीलैशन्शिप अच्छा बना रहता है
एक रिसर्च के अनुसार मनुषो की तरह सिर्फ कोएं और हंस ही ऐसे पंक्षी है | जो अपनी सारी जिंदगी एक ही साथी के साथ रहते है