दुसरे Set में 20 से 25 और तीसरे Set में 15 से 20, चौथे Set में 10 से 15 और पांचवे Set में 5 से 10 Push Ups लगाएं. इस तरीके से 5 बार में आप अपनी 100 Push Ups को कम्पलीट कर लेंगे. ये ध्यान रखे की 1 Set करने के बाद आपको बहुत ज्यादा Rest नहीं लेना है. बीच में सिर्फ 3 से 5 मिनट का रेस्ट लेना है.