आप सभी जानते हैं की बियर में भी अल्कोहल होता है, चाहे वो शराब की तुलना में कम ही होता हो. अल्कोहल सही मायने में हमारे शरीर के लिए सही नहीं माना जाता. वो कहते हैं न की जहर का क्या ज्यादा, क्या कम, जहर तो जहर होता है. तो बियर पीने के नुकसान भी कुछ कम नहीं हैं, चलिए एक नज़र इन पर भी मार लेते हैं.