Side Effects Of Beer In Hindi – बियर पीने के नुकसान

आप सभी जानते हैं की बियर में भी अल्कोहल होता है, चाहे वो शराब की तुलना में कम ही होता हो. अल्कोहल सही मायने में हमारे शरीर के लिए सही नहीं माना जाता. वो कहते हैं न की जहर का क्या ज्यादा, क्या कम, जहर तो जहर होता है. तो बियर पीने के नुकसान भी कुछ कम नहीं हैं, चलिए एक नज़र इन पर भी मार लेते हैं.

बियर पीना आपके Lever के लिए बहुत घातक हो सकता है. अगर आप एक सिमित मात्रा में इसका इस्तेमाल करते हैं तो ठीक है अन्यथा यह आपके लीवर की हालत पतली कर सकती है.

एक तो बियर में बेतहाशा Calories होती हैं जिनको पचाने में लीवर को पसीने आ जाते हैं, दूसरा इसमें मौजूद Alcohol लीवर पर दबाव और बढ़ा देता है. कई बार Lever Fail भी हो जाता है.

बियर के नुकसान आपको Cancer के रूप में भी मिल सकते हैं. यदि कोई भी व्यक्ति जो हर रोज 3 से ज्यादा बियर पीता है तो बहुत ज्यादा Chances हैं की उसे गले का कैंसर हो जाए. गले के कैंसर के लिए बियर कुख्यात है, इसलिए इसका इस्तेमाल जरा संभल कर करें. लगातार सालों तक पीने से ऐसा हो सकता है.

बियर पीने से आपको छाती में जलन और पित्त के बढ़ने की समस्या उत्पन्न हो जाती है. अगर किसी को पहले से ही Acid बनने की Problem है तो ये उसको और ज्यादा बढ़ा देती है. इसलिए ऐसे लोग जरा सावधानी बरतें.

ज्यादा बियर पीना आपके दिमाग के लिए भी हानिकारक होता है. यह दिमाग तक खून पहुंचाने की प्रक्रिया को धीमा कर देती है, जिससे आपके सोचने समझने की शक्ति कम हो जाती है और आप गलत फैसले लेकर मुसीबत में फंस जाते हैं. लगातार ज्यादा पीने से ये समस्या स्थाई हो सकती है और आपके दिमाग की धार कुंद हो सकती है.

बियर पीने का सबसे बड़ा नुकसान पहुँचता है हमारे Nervous System को. जो की हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है. जब तक आप लिमिट में पीते हैं तक स्थिति नियंत्रण में रहती है.

लेकिन जब आप हद पार करने लग जाते हैं तो ये आपके तंत्रिका तंत्र को कुछ ज्यादा ही सुन्न करने लग जाती है. जब रोज रोज ऐसा होता है तो Nervous System बहुत कमजोर हो जाता है और अपना काम सही से नहीं कर पाता.

तो ये थे बियर के फायदे और नुकसान, आपने यहाँ ये तो जान ही लिया है की बियर फायदेमंद है तो नुकसानदायक भी है. ये सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है की आप Beer का Use कैसे करते हैं. अगर आप Daily इसका Use बहुत ज्यादा मात्रा में करेंगे तो निश्चित ही बुरे परिणाम भुगतेंगे. इसलिए इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है.