Side Effects Of Steroids In Hindi – Steroids Ke Nuksan

(1) जब आप Steroid लेना शुरू करेंगे तो आपके शरीर में Testosterone का स्तर बढ़ जाएगा, लेकिन जब आप इसे लेना बंद करेंगे तो आपके अन्दर Harmonal Disorder की समस्या उत्पन्न हो सकती है. जिससे होगा ये की आपका शरीर Testosterone बनाना बंद कर देगा. इससे आपमें कुछ लड़कियों वाले गुण आना शुरू हो जायेंगे.

(2) Steroids का Use करने पर आप नपुंसक हो सकते हैं. जी हाँ जैसा की हमने आपको बताया स्टेरॉयड लेना बंद करने पर आपके शरीर में टेस्टोस्टेरोन बनना बंद हो जाता है. ये समस्या स्थाई भी हो सकती है, आप खुद समझदार हैं, अगर Testosterone ही नहीं बनेगा, जो की मुख्य Sexual Harmone है तो आपकी यौन शक्ति का क्या होगा?

(3) Steroids आपके Sperm Count को प्रभावित कर सकते हैं. ये आपकी वीर्य गुणवत्ता को खराब कर देते हैं. अगर आप अभी कुंवारे है, आपकी शादी नहीं हुयी है तो हो सकता है की भविष्य में आप बाप ही ना बन पायें.

(4) अगर आप Injection की बजाय Oral Steroids का इस्तेमाल करते हैं तो Anabolic Steroid Ke Nuksan आपके Lever और Kidnies को बुरी तरह से प्रभावित करेंगे. ये एक बड़ा Side Effect है स्टेरॉयड का. हमारी Kidney और Lever अगर Damage हो गए तो हमें क्या क्या परेशानियां हो सकती हैं आप खुद सोच लीजिये.

(5) Steroid इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति का पेट Permanently फूल सकता है. स्टेरॉयड शरीर में पानी को रोक कर रखते हैं, जिसे Water Retention कहते हैं. ये पानी जब बहुत अधिक दिन तक शरीर में रहता है तो Bloating की समस्या Permanent हो जाती है. इससे गुर्दों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और ये काम करना बंद कर सकती हैं.

(6) स्टेरॉयड लेने से Heart Attack का खतरा बढ़ जाता है. ये हमारे शरीर में Bad Cholestrol यानी LDL का स्तर बढ़ा देता है. हम सब जानते हैं LDL का बढ़ा हुआ स्तर बहुत खतरनाक होता है.

(7) इनका इस्तेमाल करने पर दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. कई Cases में ये पाया गया है की इनका अधिक इस्तेमाल करने वाले लोगों के दिल का साइज़ डेढ़ से 2 गुना तक बढ़ गया. सोचिये कितनी भयावह स्थिति है ये. इसलिए कभी भी किसी के कहने में आकर स्टेरॉयड लेना ना शुरू करदें. हर चीज़ के बारे में गहराई से जानना जरूरी है.

(8) Steroid लेने के कारण आपकी त्वचा भी प्रभावित हो सकती है. आम तौर पर देखा जाता है की स्टेरॉयड लेने वाले लोगों की Skin पर लाल दाने उभर जाते हैं, जिनमें बहुत भयंकर खुजली होती है. इससे संक्रमण की स्थिति बन सकती है.

(9) Steroids का Excessive Use आपके Blood Pressure को बढ़ा देता है, कई बार तो धमनियों के फट जाने की समस्या भी सुनी गयी है, अधिक ब्लड प्रेशर होने से आपमें हमेशा घबराहट रहती है और दिल की धड़कन भी बढ़ जाती है. इससे कभी भी Stroke आने का खतरा बना रहता है.

(10) Steroids के Side Effects आपके Mood को भी प्रभावित करते हैं. एक समय आपको ऐसा लगेगा की आप खुश हैं, लेकिन अगले ही पल आप दुखी हो जायेंगे. इस समस्या को Mood Swing कहते हैं.

(11) Steroids लेने के कारण आपके पूरे शरीर पर दाग धब्बे या फेस पर Pimples हो सकते हैं. जिससे आपका पूरा शरीर बहुत ही भद्दा दिखने लगता है. Steriods त्वचा सम्बन्धी रोगों का कारण बन सकते हैं.