(1) सड़े गले दांत– गुटखा खाने वाले लोगों के दांत आपने देखे ही होंगे. पूरी Personality को खराब करके रख देते हैं इनके दांत. गुटखे का कुछ समय तक लगातार सेवन करने से दांत बिलकुल पीले, काले और लाल हो जाते हैं जो बहुत ही भद्दे लगते हैं. ये कुछ ऐसे नुकसान हैं जो आदमी का पूरा लुक ही खराब कर देते है. धीरे धीरे दांत गलने लग जाते हैं.