Side Effects Of Unienzyme Tablets In Hindi – Unienzyme Tablet के नुकसान

इस Medicine का गलत इस्तेमाल करने से या Overdose लेने से आपको कुछ नुकसान Side Effects का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में तुरंत आप नज़दीकी Doctor की शरण में जाएँ. कभी कभार किसी किसी को Normal Dose से भी परेशानी हो जाती है. ऐसे में थोडा सतर्क जरूर रहें. इससे निम्नलिखित Harmful Effects हो सकते हैं.

जी मिचलाना दस्त कब्ज़ (Constipation) बिलकुल काला मल आना

उल्टी करने का मन होना दस्त लगना चक्कर आना

इन लक्षणों का सामना आपको भी करना पड़ सकता है. हालांकि ये कोई जरूरी नहीं की ये सारे लक्षण एक साथ दिखें. इनमें से कोई भी 1 या 2 लक्षण आपको दिख सकते हैं. अगर Problem ज्यादा हो जाए तो दवा का सेवन करना रोक दें और Doctor से परामर्श जरूर लें.

यह दवा आपको 250mg में मिलती है, यानी एक Tablet 250mg की होती है. आपको 2 Tablets सुबह खाने के बाद और 2 Tablets शाम को खाने के बाद लेनी चाहिए. ये इसकी सबसे सही Dose मानी जाती है.

Unienzyme दवा की Dose कितनी होनी चाहिए

इससे ज्यादा इस्तेमाल करने से पहले Doctor की सलाह अवश्य लें. ध्यान रखिये इस दवा को आप खाली पेट बिलकुल ना लें. जब भी लें, भोजन के बाद ही लें.

Unienzyme दवा की Dose कितनी होनी चाहिए