यहाँ बात सिर्फ युवाओं की नहीं है, भारत देश की कुल आबादी का 20% हिस्सा धूम्रपान करता है, इससे देश बीमार होता जा रहा है. ये हम सबकी और देश की तरक्की में बाधा बन रहा है. इसलिए हम उन सबको, जो Smoking करते हैं, बताने वाले हैं की बीड़ी सिगरेट पीने के नुकसान घातक हैं.