GK से जुड़े कुछ तथ्य
दुनिया में 11 प्रतिशत लोग बाए हाथ का प्रयोग करते है
अगस्त के महीने में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा होते है
सलाइवा मिलने के बाद ही खाने में सवाद आता है
ज्यादातर लोग बिस्तर में जाने के 7 मिनट बाद ही सो जाते है
शतुरमुर्ग एक ऐसा जानवर है | जिसकी आँख उसके दिमाग से बड़ी होती है
नींबू में स्ट्राबेरी के मुकाबले अधिक शक्कर होती है
क्या आप जानते है की समुंदर में दुनिया के 85 प्रतिशत पौधे हैं
केकड़ों के खून का कोई रंग नहीं होता आक्सिजन के संपर्क में आने के बाद ये नीला हो जाता है
खाना निगलने के लिए पक्षियों को भी ग्रेविटी की जरूरत होती है
E अंग्रेजी ऐल्फबेट का एक ऐसा शब्द है | जो सबसे ज्यादा इस्तमाल होता है