Tension को दूर भगाने की सबसे बढ़िया Homeopathic Medicines
(1) Tranquil – ये एक बहुत ही बढ़िया Medicine है जो आपको Tablets के रूप में मिलती है. इसे लगभग 10 प्रकार की Homeopathic दवाओं के मिश्रण से तैयार किया जाता है. ये Stress से निपटने के लिए बहुत ही अच्छी दवा है.
ये ना सिर्फ आपको बेहतर नींद प्रदान करती है बल्कि आपके दिमाग को बिलकुल हल्का बना देती है. अगर आप कुछ ज्यादा ही तनाव से गुजर रहे हैं तो इस दवा का प्रयोग करके जरूर देखें. ये Anxiety और Depression में बहुत ही ज्यादा लाभकारी है जो मानसिक दबाव को कम करती है.
खुराक (Dose) – इस दवा की 3-3 Tablets दिन में 3 बार सुबह, दोपहर और शाम को खाना खाने से आधे घंटे पहले लेनी हैं. ध्यान रहे इन्हें लेने के बाद भी आधे घंटे तक आपको कुछ नहीं खाना है.कीमत – इसका 25 Gram का Pack लगभग 130 रूपए में मिलता है.
(2) Alfa TS 30 CH– Homeopathy में ये एक बहुत ही असरदार Tension और तनाव दूर करने की दवा है, वो भी बिना किन्ही Side Effects के. इस दवा को 4 अलग अलग Homeopathic Medicines के संयोजन से तैयार किया जाता है.
Anxiety और Depression में भी ये बहुत ही ज्यादा प्रभावी है. सिर्फ 1 महीने के इस्तेमाल के बाद ही आपको अपने Stress Level में काफी ज्यादा कमी देखने को मिलेगी. ये Medicine आपको Liquid के रूप में मिलती है.
खुराक – इसकी 10 से 20 बूँद दिन में 3 बार आधा कप पानी में मिलाकर खाना खाने से आधे घंटे पहले लेनी होती हैं.कीमत – Dr. Willmar Sachwabe India Brand की 30 ML bottle का Price है 110 रूपए
(3) Arsenic Album 30 Ch – अगर तनाव कुछ ज्यादा ही हो और इसकी वजह से कुछ और भी समस्याएँ होने लगें जैसे घबराहट होना, दिल की धडकनें बढ़ना या फिर भ्रम होना वगैरह तो इस दवा का सेवन करना फायदेमंद रहता है.
खुराक – (चिकित्सक की सलाह अनुसार)कीमत – 30 ML की bottle का Price लगभग 90 से 110 रूपए है.
(4) Lycopodium 30/200 CH – Lycopodium को Homeopathy में एक ऐसी दवा माना जाता है जो शरीर में कई रोगों पर काम करती है. यह शरीर और दिमाग के अन्दर चल रही किसी भी परेशानी पर काम करती है. इस दवा का सेवन करके आप अपने Stress को काफी हद तक कम कर सकते हैं.
खुराक – यह दवा आपको आपकी बीमारी के हिसाब से दी जाती है. अत: आप खुद खुद इसका इस्तेमाल करने के बजाय Doctor के कहे अनुसार इसे लें.कीमत – 30 ML दवा आपको 130 रूपए में मिल जाती है. हालांकि अलग अलग Companies के Rates अलग अलग हैं.