ये ऐसा रोग है जिसके बारे में Gym जाने वाले अच्छी तरह जानते हैं. दरअसल इस रोग में लड़कों के स्तन बढ़ जाते हैं, उनमें गाँठ जैसा कुछ हो जाता है. जिससे उनकी Chest लड़कियों की तरह नज़र आने लगती है. ये रोग होने का कारण Steroid इस्तेमाल करना होता है. Estrogen Harmone का शरीर में स्तर बढ़ जाने के कारण ये रोग होता है.