Types Of Gynecomastia In Hindi – गाइनेकोमेस्टिया के प्रकार

(1) Flase Gynecomastia – ये सिर्फ दिखने में Gynecomsatia होता है, बल्कि होती बस चर्बी ही है. अनाप सनाप खाने वाले और बिलकुल भी Exercise ना करने वाले लोगों की Chest में Nipple Area के आस पास Fat जम जाती है. जिसके कारण ये समस्या होती है.

(2) Pubertal Gynecomastia – जैसा की हमने बताया Puberty के दौरान होने वाले Harmonal Changes की वजह से ये होता है. जो की समय के साथ अपने आप दूर हो जाता है.

(3) Induced Gynecomastia  – कई प्रकार की ऐसी दवाएं और Steroids हैं जिनका लम्बे समय तक इस्तेमाल करने से ये होता है. ये दवाएं आपके Harmonal System को प्रभावित करती हैं.

(4) Congenital Gynecomastia – इस प्रकार का Gynecomastia आपको Genetics के कारण होता है. आपके परिवार में किसी सदस्य को होने के कारण आपको भी हो सकता है.

(5) Real Gynecomastia – ये असली Gynecomastia होता है जिसमें Glandular Increasement होता है और Breast के उत्तकों में वृद्धि हो जाती है. जिसके चलते आपके Nipples के नीचे एक गाँठ बन जाती है.