Ultracet Tablet के उपयोग की जानकारी – Ultracet Tablet Uses In Hindi

जैसा की हमने आपको बताया की इस दवा का मुख्य काम दर्द को दूर करना है. शरीर के किसी भी हिस्से में किसी भी कारण से हो रहे दर्द को दूर करने के लिए ही Ultracet Tablet का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे की – कमर दर्द, सिर दर्द, पीठ दर्द, गले में दर्द, बुखार, दांत का दर्द, जोड़ों का दर्द, एड़ी में दर्द, कलाई में दर्द, डेंगू, हाथ में दर्द या फिर माइग्रेन आदि में.

जैसा की हमने आपको बताया की इस दवा का मुख्य काम दर्द को दूर करना है. शरीर के किसी भी हिस्से में किसी भी कारण से हो रहे दर्द को दूर करने के लिए ही Ultracet Tablet का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे की – कमर दर्द, सिर दर्द, पीठ दर्द, गले में दर्द, बुखार, दांत का दर्द, जोड़ों का दर्द, एड़ी में दर्द, कलाई में दर्द, डेंगू, हाथ में दर्द या फिर माइग्रेन आदि में.

बस सीधा पानी के साथ इसे निगल जाइए. सिर्फ 30 मिनट के अन्दर आपको Ultracet Tablet Use करने के Benefits मिलने शुरू हो जायेंगे. आप इसे खाली पेट भी ले सकते हैं और भोजन करने के बाद भी. ये आपके रोग और स्थिति पर निर्भर करता है. या फिर आप चिकित्सक से सलाह भी ले सकते हैं.

अब बात करते हैं Ultracet की Dose के बारे में. की इसे कितनी मात्रा में और कब लेना चाहिए? देखिये इसकी कितनी Dose आपको लेनी है ये आपके दर्द के ऊपर निर्भर करता है. की आपको कितना दर्द हो रहा है, शरीर के किस हिस्से में हो रहा है और कितने समय से हो रहा है? सभी चीज़ों को देखने के बाद ही इसकी Dose तय की जाती है.

लेकिन Normally अगर आप हमसे पूछें तो इसकी 2 Tablet एक साथ इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. आप दिन में 3 बार भी 2-2 tablets का इस्तेमाल कर सकते हो अगर आपका दर्द लगातार लम्बे समय से चला आ रहा है तो. लेकिन फिर भी Doctor का कोई विकल्प नहीं होता, उनसे सलाह जरूर लेनी चाहिए..

Ultracet Tablet Uses In Hindi लेख आपके लिए लेकर आने का हमारा एक मात्र मकसद आपको सही जानकारी देकर आपकी मदद करना है. हम नहीं चाहते की गलत जानकारी के चलते आपको कोई नुकसान हो.

इसलिए यहाँ सबसे ज्यादा ध्यान वाली बात ये है की Ultracet Tablet का लम्बे समय तक इस्तेमाल करते समय हर Dose एक निश्चित समय पर ली जाए. नहीं तो आपको दिक्कत हो सकती है. कई बार लोग समय पर खुराक लेना भूल जाते हैं और फिर याद आते ही ले लेते हैं.

ऐसा बिलकुल भी ना करें, अगर Dose Miss हो गयी है तो हो जाने दें, बस आप अगली खुराक पर ध्यान लगायें. सही तरीके से इस्तेमाल करने पर Ultracet Tablet के फायदे आपको काफी अच्छे मिलते हैं और Side Effects भी कम होते हैं. चलिए अब बात Harmful Effects की आई है तो इस दवा के कुछ नुकसान भी जान लेते हैं.

जैसा की हम जानते ही हैं की हर Allopathic Medicine के कुछ ना कुछ Side Effects तो जरूर होते हैं. वैसे ये जरूरी नहीं की यहाँ बताये गए सभी साइड इफेक्ट्स आपको भी हों. हो सकता है इनमें से सिर्फ 2 या 3 ही हों, हर व्यक्ति को अलग अलग Problem Face करनी पड़ सकती है.