Ultracet Tablets क्या है – Ultracet Tablet In Hindi

सबसे पहले जान लेते हैं की Ultracet Tablet क्या होती है और इसे कैसे बनाया जाता है. इस दवा को बनाने में मुख्य रूप से 2 तत्वों का प्रयोग किया जाता है. एक का नाम है ट्रामडोल और दूसरी जो इसमें चीज़ मौजूद होती है उसका नाम ऐसिटामिनोफैन. ये दोनों तत्व हमारे शरीर में दर्द के अहसास को कम करने का काम करते हैं.

इन्ही दोनों को मिलाकर Ultracet Tablet को बनाया जाता है. एक Tablet में 325 mg ऐसिटामिनोफैन और लगभग 37.5 mg ट्रामडोल होता है. चलिए अब आपको बताते हैं Ultracet Tablet काम कैसे करती है. दरअसल हमारे शरीर में होने वाले दर्द को हमें महसूस करवाने में हमारे तंत्रिका तंत्र का हाथ होता है.

तंत्रिकाएं ही हमारे मष्तिष्क तक दर्द होने का संकेत पहुंचाती हैं. यहीं से Ultracet का काम शुरू होता है. इसमें मौजूद ट्रामडोल हमारे शरीर में ऐसे तत्वों पर लगाम लगाता है जो एक तत्रिका से दूसरी तंत्रिका तक दर्द का संकेत भेजते हैं.

इस तरह से दर्द का संकेत हमारे दिमाग तक पहुँच ही नहीं पाता और दर्द होना बंद हो जाता है. वहीँ दूसरा तत्व ऐसिटामिनोफैन बहुत अधिक तेज हो रहे दर्द की संवेदना को बिलकुल कम कर देता है. इसीलिए Ultracet Tablet के फायदे इतने ज्यादा प्रभावशाली है.

इसे Normal दर्द के लिए कम ही लोगों द्वारा Use किया जाता है. इसकी जरूरत तब पड़ती है जब दर्द कुछ ज्यादा ही हो या फिर लम्बे समय से चला आ रहा हो. वैसे कभी कभार इसे बुखार में भी इस्तेमाल किया जाता है. चलिए आपको बताते हैं किन किन स्थितियों में इसका इस्तेमाल किया जाता है.