सबसे पहले जान लेते हैं की Ultracet Tablet क्या होती है और इसे कैसे बनाया जाता है. इस दवा को बनाने में मुख्य रूप से 2 तत्वों का प्रयोग किया जाता है. एक का नाम है ट्रामडोल और दूसरी जो इसमें चीज़ मौजूद होती है उसका नाम ऐसिटामिनोफैन. ये दोनों तत्व हमारे शरीर में दर्द के अहसास को कम करने का काम करते हैं.