Unienzyme Tablet क्या है और कैसे काम करती है – Unienzyme Tablet In Hindi

आजकल पेट की समस्याओं के लिए बाज़ार में एक और दवा काफी Popular होती जा रही है, जिसका नाम है युनीएंजाइम. जी हाँ Unienzyme Tablets के फायदे लाभ काफी बेहतरीन बताये जा रहे हैं और कंपनी का दावा है की तीसरे चौथे दिन से ही आपको Results मिलना शुरू भी हो जाते हैं.

इसका उपयोग पेट की सभी समस्याओं जैसे बदहजमी, खट्टी डकार, गैस, कब्ज़ और अपच को दूर करने के लिए किया जाता है. Reviews के अनुसार ये दवा इन रोगों में प्रभावी भी सिद्ध हुयी है. Unienzyme Tablets के काम करने का तरीका भी कंपनी द्वारा बताया गया है.

उनके अनुसार ये दवा आपके द्वारा ग्रहण किये गए Carbs और Protein को बहुत ही जल्दी तोड़कर उन्हें पचने में आसान बना देती है. इसके अलावा बहुत से ऐसे Chemicals का अवशोषण कर लेती है जो की पाचन क्रिया को धीमा करने का काम करते हैं.

Unienzyme को बनाने में मुख्यतः तीन तत्वों का प्रयोग किया जाता है. इसमें Activated Charcoal, Fungal Diastase और Papain सक्रीय तत्व हैं जो की मिलकर हमारी पाचन क्रिया को बेहतर बनाने का काम करते हैं.

ये दवा Lever के लिए भी काफी उपयोगी बताई गयी है, जिन लोगों को भूख नहीं लगती वो भी इसका इस्तेमाल करके इसके लाभ ले सकते हैं. ये किसी भी व्यक्ति की पाचन क्रिया को सुधारकर उसकी भूख बढ़ाने का काम करती है.

अगर खाना खाने के बाद आपको पेट दर्द, पेट का फूलना या गैस जैसी दिक्कतें होती हैं तो ये आपके लिए काफी लाभकारी साबित होगी. जैसा की आपको इसके नाम (Unienzyme) से आभास हो गया होगा की इस दवा में Digestive Enzymes का संगठन होता है तो पाचन तंत्र को मजबूत बनाने का काम करता है.

इसके अलावा शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने का काम भी ये दवा काफी अच्छे से करती हैं. Unienzyme की एक Tablet में 100 MG Activated Charcoal, 75 MG Fungal Diastase व 65 MG Papain होता है.