Unienzyme Tablets के फायदे लेने के लिए जरूर बरतें ये सावधानियां

यदि आपको गुर्दों से सम्बंधित कोई बीमारी है तो इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से बात जरूर करें.

अगर आपको किसी प्रकार की एलर्जी है तो भी एक बार अपने डॉक्टर को ये बात जरूर बताएं. उसके बाद ही इसका इस्तेमाल करें.

शराब और Unienzyme एक साथ नहीं चल सकती. अगर आप इस दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो शराब ना पीयें.

अगर आप महिला हैं और अपने बच्चे को दूध पिला रही हैं तो इस दवा को आप Use ना करें.

इसी तरह अगर आप Pregnant हैं तो इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूरी है. डॉक्टर भी आपको मना ही करेंगे.

यदि हाल ही में आपका कोई ऑपरेशन हुआ है तो भी इसका इस्तेमाल करना गलत माना जाता है.

अगर आप Body बनाने के लिए Multivitamins ले रहे हैं तो साथ में इस दवा का प्रयोग ना करें.

हर बार सिर्फ खाना खाने के बाद ही इस दवा का सेवन करें.

Unienzyme एक बेहतरीन दवा है, लेकिन ये तभी अच्छे परिणाम देती है जब इसे चिकित्सक की सलाह से प्रयोग किया जाए. हमें Unienzyme Tablet Uses करते समय ये ध्यान रखना चाहिए की हमें किसी अन्य तरह की बीमारी ना हो. अगर ऐसा है तो पहले Doctor से सलाह अवश्य लें.