वैसे अगर बात की जाए इसकी Dose की, तो 250 mg से लेकर 650 mg तक इसका प्रयोग सुरक्षित माना गया है. लगभग इतनी मात्रा में बहुत सारे लोग इसका प्रयोग करते हैं. इससे ज्यादा इसका प्रयोग करने का कोई तुक नहीं बनता है. वैसे तो ये Safe Product है, लेकिन Overdose से कुछ Side Effects हो सकते हैं.