What Is Piles In Hindi – बवासीर क्या है

Hemorrhoids यानी बवासीर एक ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति को मल त्याग में दिक्कत पैदा करती है. मल त्यागने के बाद इस रोग के कारण व्यक्ति को गुदाद्वार में बहुत ज्यादा जलन या उस क्षेत्र में खुलजी का अनुभव होता है. ये बहुत ही परेशान कर देने वाला रोग है.

असल में इस रोग में व्यक्ति के Anus यानी गुदा के अन्दर या बाहर सूजन आ जाती है. जिसके कारण मलद्वार सिकुड़ जाता है. मल द्वार के सिकुड़ने के कारण गुदा के अन्दर की त्वचा सिकुड़कर इकट्ठी हो जाती है और व्यक्ति का पेट सही से साफ़ नहीं हो पाता है.

गुदा द्वार में त्वचा के सिकुड़ने के कारण और मल त्यागते समय उस पर दबाव पड़ने के कारण वहां मस्से उत्पन्न हो जाते हैं. उसके बाद जब भी व्यक्ति मल त्याग करता है तो ये मस्से बार बार छिल जाते हैं जिसके कारण बहुत ज्यादा दर्द या जलन महसूस होती है.

बवासीर के कारण व्यक्ति के गुदा द्वार के बाहरी हिस्से पर भी हमेशा सूजन बनी रहती है जिसके कारण उसे वहां खुजली होती रहती है. कई बार ये रोग कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है जिसमें Anus के अन्दर भी मस्से हो जाते हैं और गुदा द्वार के बाहरी सिरे पर भी.

ऐसे में व्यक्ति को बहुत ही ज्यादा परेशानी होती है, यहाँ तक की उसे बैठने और चलने में भी दिक्कत होने लगती है. गुदाद्वार के अन्दर के मस्से यदि ज्यादा बड़े हो जाते हैं तो ये मल त्याग के समय बाहर आ जाते हैं जिससे बहुत ज्यादा तकलीफ होती है.

कई बार बवासीर के कारण मल त्याग के समय खून निकलता है जिसे हम खुनी बवासीर भी कहते हैं. यही कारण है की बवासीर का इलाज समय से करवाना बहुत ही जरूरी है. अन्यथा बाद में आपके पास सिर्फ शल्य चिकित्सा यानी Operation का ही Option बचता है.

तो बवासीर क्या है आप अच्छे से समझ गए होंगे. अगर आपको मल त्याग करते समय या करने के बाद दर्द, जलन या खुजली होती है तो समझ जाइए की ये बवासीर की शुरुआत है. कई बार ये समस्या कुछ दिन तक होती है लेकिन फिर अपने आप ठीक हो जाती है.

लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से वही दिक्कत शुरू हो जाती है. इसलिए आप इसे हल्के में ना लें और ऐसे लक्षण महसूस करते ही Piles का Treatment लेना शुरू कर दें. चलिए अब जानते हैं की आखिर Piles क्यों होता है? इसकी वजह क्या क्या हैं?