उम्मीद है आपको अपना जवाब मिल गया होगा. अपने Weight के हिसाब से Exercise का Time Choose करें. लेकिन आखिर में आपसे एक बात कहना चाहेंगे की आप Exercise Time के चक्कर में ज्यादा ना पड़ें. जैसा की आपने ऊपर पढ़ा, Exercise आप किसी भी समय कीजिये, वो आपको फायदा जरूर देगी.