Zincovit Tablet के नुकसान (Side Effects)

हर Medicine या Supplement के थोड़े बहुत दुष्परिणाम तो देखने को मिलते ही हैं. Zincovit का सेवन करने से भी आपको कुछ हल्के Side Effects देखने को मिलते हैं. Zincovit लेने के दौरान आपको निम्लिखित Side Effects देखने को मिल सकते हैं.

– मुहं का सूखापन Zincovit का एक सामान्य Side Effect है.

– Zincovit के सेवन कई बार लोगों में कब्ज़ की समस्या देखी गयी है.

– आपके मुहं का स्वाद कुछ अलग सा रह सकता है क्योंकि इन Tablets में धात्विक स्वाद होता है.

– शरीर में पानी की कमी हो सकती है. इसलिए ये दवा लेने के दौरान ज्यादा से ज्यादा पानी पीयें.

– Zincovit लेने के दौरान आपको गर्मी का अहसास हो सकता है.

– इस दवा के सेवन से कई लोगों में खुजली की शिकायत भी सामने आई है.

– Zincovit का ज्यादा लम्बे समय तक सेवन करने से गुर्दे में पथरी बन सकती है.