Zincovit Tablet का Use करते समय बरतें ये सावधानियां
(1) कई लोग Zincovit Tablet के फायदे ज्यादा और जल्दी से जल्दी लेने के लिए इसकी Overdose लेने की कोशिश करते हैं. ऐसा कभी ना करें अन्यथा आपको Serious Problems का सामना करना पड़ सकता है.
(2) Zincovit दवा का सेवन करने के दौरान शराब का सेवन कतई ना करें. इससे आपको Allergy या अन्य Reactions वगैरह का सामना करना पड़ सकता है.
(3) अगर आप किसी Lever या Kidney वगैरह की बीमारी से ग्रस्त हैं तो बिना डॉक्टर की सलाह के इस Medicine का प्रयोग ना करें.
(4) अगर आप अच्छा शरीर बनाने के लिए Zincovit का सेवन कर रहे हैं तो दवा लेने के साथ साथ अच्छा खाना खाएं और समय पर खाएं.
(5) अगर आप किसी तरह की Surgery करवाना चाहते हैं तो अपनी Surgery होने से 20-25 दिन पहले ही Zincovit का सेवन बंद कर दें.
(6) Zincovit Supplement लेने दौरान आपको खुद में अलग ही चुस्ती स्फूर्ति नज़र आती है. तो इसका मतलब ये नहीं की आप इसकी आदत ही लगा लें. ज्यादा से ज्यादा 3 महीने तक सेवन करने के बाद इसे बंद कर दें.
(7) Zincovit का Use आपको खाली पेट नहीं करना चाहिए, इससे आपको पेट सम्बन्धी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.