Zincovit एक Health Supplement है जिसके सेवन के दौरान आपको किसी तरह के परेहज करने की जरुरत नहीं होती है. Zincovit Tablets का सेवन आपको सादे पानी के साथ करना होता है.
अब सवाल आता है किस समय Zincovit का प्रयोग करने से ये सबसे ज्यादा लाभ पहुंचाता है? तो इसका जवाब है सुबह नाश्ते के 10 या 15 मिनट बाद इसका सेवन करना सबसे ज्यादा लाभदायक होता है.
क्योंकि अगर आप इसका सेवन सुबह के समय में करते हैं तो ये आपको पूरे दिन उर्जावान बनाये रखता है. शाम के समय में Use करने से ये अतिरिक्त उर्जा पैदा करके आपकी नींद में खलल पैदा कर सकता है.
Zincovit Tablet की Dose की बात करें तो सामान्य व्यक्ति के लिए एक दिन में इसका सिर्फ 1 Tablet ही काफी होता है. वहीँ जो लोग Gym जाते हैं या अन्य तरह का शारीरिक श्रम करते हैं वो लोग इसे दिन में 2 बार भी ले सकते हैं.
पर ध्यान रहे 1 दिन में 2 Tablets से ज्यादा का इस्तेमाल ना करें अन्यथा आपको कुछ Side Effects देखने को मिल सकते हैं. अब सवाल आता है की Zincovit Tablets का सेवन हम लगातार कितने दिन या महीने तक कर सकते हैं
वैसे जब Doctor इस दवा को लेने के लिए कहते हैं तो वो आपकी बीमारी और शारीरिक कमजोरी के आधार पर समय तय करते हैं. लेकिन जो लोग इसे सामान्य Health Tonic के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं वो इसे 1 से 3 महीने तक लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं